ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS, सिडनी टेस्ट: तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 197 रनों की बढ़त

भारत के लिए मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 103 रनों के साथ किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 197 रनों की बढ़त भी ले ली है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे. उसने भारत को पहली पारी में 244 रनों पर समेट दिया और दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 29 और मार्नस लाबुशैन 47 रन बनाकर खेल रहे थे. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (13) और विल पुकोवस्की (10) के विकेट खोए हैं. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया है.

भारत के 2 खिलाड़ियों को स्कैन के लिए ले जाया गया

इस टेस्ट में भारत के 2 खिलाड़ियों - ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा - को चोट लगी है. पंत को बल्लेबाजी के दौरान कोहनी पर गेंद लग गई. इसलिए भारत की पहली पारी जब सिमटी तो पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया है और इसी कारण रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली.

बल्लेबाजी के दौरान रविंद्र जडेजा को भी बाएं अंगूठे में चोट लगी है. उनको भी स्कैन के लिए ले जाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×