ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC: के एल राहुल का ऐसा हेलिकॉप्टर शॉट देख धोनी भी हुए 'मुरीद' !

IND vs NAM: नामीबिया के खिलाफ मैच में राहुल ने 54 रनों की पारी खेली जो उनका टूर्नामेंट में लगातार तीसरा अर्धशतक था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में नामीबिया (India Vs Namibia) को 9 विकेट से हराकर जीत के साथ T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) का अपना सफर खत्म किया.

भारत की जीत में एक बार फिर ओपनर रोहित शर्मा (56) और केएल राहुल (54) जमकर बरसे तो भारतीय गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा की फिरकी ने जमकर कहर बरपाया.

लेकिन इस मैच में सबसे खास बात रहा के एल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से निकला ऐसा हेलीकॉप्टर शॉट जिसे देखकर महेंद्र सिंह धोनी भी ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

के एल राहुल का अपना हेलीकाप्टर शॉट

भारत की पारी का दसवां ओवर चल रहा था और टीम बिना कोई विकेट गंवाए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. नौवें ओवर तक भारत ने 77 रन बना लिए थे. इसके बाद 10वां ओवर डालने आए जॉन फ्रायलिंक ने शुरुआती 2 गेंदों में सिर्फ 2 रन दिए. तीसरा गेंद खेलने के लिए केएल राहुल क्रीज पर थे.

बॉलर ने आगे टप्पा खिलाते हुए राहुल को बॉल फेंकी इसे केएल राहुल ने इतने शानदार तरीके से हेलीकॉप्टर शॉट के स्टाइल में फाइन लेग के ऊपर से दर्शकों के बीच पहुंचा दिया कि महेंद्र सिंह धोनी भी खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाए. इसके बाद कॉमेंटेटर ने भी राहुल की जमकर तारीफ की.
0

नामीबिया के खिलाफ मैच में राहुल ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली जो कि उनका इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा अर्धशतक था. इसके पहले वो स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ भी 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं.

नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 20 ओवर में 133 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 15. ओवर में ही हासिल करके नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें