ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid कहर के कारण अश्विन और 3 विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलेंगे IPL 2021

अश्विन ने ट्विटर पर अपने नाम की जगह- 'स्टे होम, स्टे सेफ, टेक योर वैक्सीन' लिख लिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस की तबाही ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. इसी बीच हमारे देश में दुनिया की सबसे क्रिकेटिंग लीग IPL 2021 चल रही है. लेकिन अब कोरोना का असर क्रिकेट के इस आयोजन पर भी पड़ने लगा है. दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ये कहते हुए लीग बीच में छोड़ दी है कि वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने परिवार को सहयोग देना चाहते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एडम जम्पा, केन रिचर्डसन और एजे टाई ने भी IPL 2021को बीच में ही छोड़कर अपने देश लौटने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके पहले अंग्रेजी अखबार न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने अखबार में नोट छापा था कि वो अब से IPL की कवरेज नहीं करेंगे. अखबार ने लिखा कि पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है ऐसे में हमने खेल के आयोजन की कवरेज न करने का फैसला लिया है.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर ऐलान करते हुए लिखा-

मैं इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोरोना के खिलाफ जंग लग रहा है और इस कठिन वक्त में मैं उनका साथ देना चाहता हूं. अगर सब कुछ ठीक होता है तो फिर से खेलने लौटूंगा.
आर अश्विन, स्पिनर, दिल्ली कैपिटल्स

अश्विन ने ट्विटर पर अपने नाम की जगह- 'स्टे होम, स्टे सेफ, टेक योर वैक्सीन' लिख लिया है. जाहिर तौर पर वो ऐसा करके लोगों को जागरुक करना चाहते हैं.

0

ऑस्ट्रेलिया के 3 प्लेयर्स नहीं खेलेंगे IPL 2021

दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा है कि 'देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच एडम जम्पा, केन रिचर्डसन और एजे टाई IPL 2021 से विड्रा कर रहे हैं.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×