ADVERTISEMENTREMOVE AD

पादुकोण ने साइना को मेरी एकेडमी छोड़ने के लिए उकसाया: गोपीचंद

गोपीचंद ने अपनी किताब ‘ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन: इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स’ में अपनी जिंदगी के कई मुश्किल पलों का जिक्र

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोपीचंद ने अपनी आगामी किताब 'ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन: इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स' में अपनी जिंदगी के कई अच्छे और मुश्किल पलों का जिक्र किया है. गोपीचंद ने खुलासा किया कि जब साइना ने 2014 वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद बेंगलुरू में प्रकाश पादुकोण की एकेडमी से जुड़ने और विमल कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने का फैसला किया था तो वह कितने दुखी हुए थे. साइना के पति और कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पारूपल्ली कश्यप ने भी इसकी पुष्टि की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोपीचंद ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वह इस बात से भी हैरान थे कि भारत के पहले बैडमिंटन सुपरस्टार प्रकाश पादुकोण ने कभी भी उनके बारे में कोई भी पॉजिटिव बात नहीं की है.

किताब में उनके सह लेखक खेल इतिहासकार बोरिया मजूमदार और सीनियर पत्रकार नलिन मेहता हैं. इसमें गोपीचंद ने खुलासा किया, "यह कुछ इस तरह का था कि मेरे किसी करीबी को मुझसे दूर कर दिया गया हो. पहले मैंने साइना से नहीं जाने की मिन्नत की. लेकिन तब तक वह किसी अन्य के प्रभाव में आ चुकी थी और अपना मन बना चुकी थी. जबकि मैं उसे रोककर उसकी प्रगति नहीं रोकना चाहता था, मैं जानता था कि यह हमारे में से किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं होता."

तब ऐसी बातें चल रही थीं कि साइना को लगता था कि गोपीचंद ज्यादा ध्यान पीवी सिंधू पर लगा रहे थे.

गोपीचंद ने कहा, "हां, मेरे पास देखरेख के लिए अन्य खिलाड़ी भी थे और सिंधू ने 2012 और 2014 के बीच दो सालों में काफी प्रगति की थी. लेकिन मेरी इच्छा कभी भी साइना की अनदेखी करने की नहीं थी. शायद यह बात मैं उसे समझा नहीं सका."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×