ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा के लिए खास दिन आज, बनाया था ODI में सबसे बड़ा रिकॉर्ड...

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में आज ही के दिन 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज और टी 20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की क्षमता को कौन नहीं जानता. रोहित जब तक क्रीज पर रहते हैं तब तक गेंदबाजों की सांसे अटकी रहती हैं. अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही कोई गेंदबाज होगा जो रोहित की सिक्स हिटिंग क्षमता से खौफ न खाता हो.

आज यानी 13 नवंबर का दिन रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. रोहित शर्मा ने इसी दिन 50 ओवर क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (264 रन) बनाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने अकेले जितने रन बनाए थे, श्रीलंका की पूरी टीम उतने नहींं बना पाई थी.

रोहित की पारी की झलकियां

श्रीलंका की 2014 में ODI मैचों के दौरे के लिए भारत आई थी. इस दौरे का चौथा मैच कोलकाता में 13 नवंबर को खेला गया था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. रोहित शर्मा इस मैच में भी हमेशा की तरह ओपनिंग करने आए थे लेकिन बल्ले से ऐसी पारी खेल गए कि वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गया.

रोहित ने इस मैच में 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे. रोहित ने श्रीलंका के हर गेंदबाज की जमकर धुलाई की. कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में अपने बल्ले से 66 रनों का योगदान दिया था.

रोहित की पारी की बदौलत भारत 50 ओवर में 404 रनों का स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रहा और जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 251 रनों पर ढ़ेर हो गई थी.
0

रोहित के 264 रन ODI क्रिकेट में अब तक किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है और कोई भी उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने का तो छोड़िए आस पास भी नहीं पहुंच सका है.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के नाम अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट में एक नहीं बल्की 2 -2 दोहरे शतक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें