भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) में आखिरी औवरों तक मैच गया. इस रोमांचक मैच को भारत ने 5 रनों से जीत लिया कोहली ने 64* और राहुल ने 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब से पत्रकार ने कुछ अजीब सवाल किए जिसका शाकिब ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल-जवाब
पत्रकार: "क्या तुमने सचमुच बारिश के बाद खेलने की कोशिश नहीं की?"
शाकिब: क्या हमारे पास कोई विकल्प है?
पत्रकार: नहीं वही कारण था. क्या आपे मना रहे थे?
शाकिब: किसको मना रहा था?
पत्रकार: अंपायर और रोहित शर्मा को
शाकिब: क्या मेरे पास अंपायर को समझाने की क्षमता है?
पत्रकार: अच्छा, तो आप बांग्लादेश की नदियों पर चर्चा कर रहे थे?
शाकिब: ......
पत्रकार: क्या आपने बांग्लादेश में नदियों के बारे में कुछ चर्चा की या कुछ और? आप क्या बात कर रहे थे? क्या आप कृपया समझा सकते हैं?
शाकिब: ठीक है, अब आप सही सवाल पूछ रहे हैं. अंपायर ने दोनों कप्तानों को बुलाया और हमें टारगेट बताया, कितने ओवर बाकी, नियम भी बताए.
पत्रकार: बस इतना ही, और आप सभी ने इसे स्वीकार किया?
शाकिब: हां
IND-BAN के मैच का हाल
बांग्लादेश ने टॉस जीतरकर गेंदबाजी का किया फैसला
भारत 184/6 (20)
कोहली 64* (44)
महमूद 3/47
बांग्लादेश: 145/6 (16)
दूसरी पारी को 16 ओवर में घटाया गया (डीएलएस विधि) - लक्ष्य 151
लिटन 60 (27)
पांड्या 2/28
दरअसल मैच में 7 ओवर तक बांग्लादेश की स्थिति मजबूत नजर आ रही थी, तभी बारिश हो गई. जब बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तो हालात और जज्बात बदल गए. पहले सात ओवर में बांग्लादेश ने 66 रन बनाए लिए थे, वो भी बिना विकेट खोए. लेकिन बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो अगले 7 ओवर में बांग्लादेश ने 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 54 रन बनाए. बारिश के कारण मैच को 4 ओवर कम कर दिया गया था और 34 रन घटाकर टारगेट को 151 रन कर दिया गया था. जाहिर है इस टारगेट को बांग्लादेशी टीम पूरा नहीं कर पाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)