ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 वर्ल्ड कप में मैच से पहले 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने की कहानी

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 75 गेंदों में 98 रन की शानदार पारी खेली थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में एक बार फिर 24 अक्टूबर को भारत (India) पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें आमने-सामने होंगी. क्रिकेट इतिहास में अब तक जितनी बार भी विश्व कप में भारत पाकिस्तान का मुकाबला हुआ है, हर बार पाकिस्तान को हार मिली है. आज हम 2003 वर्ल्ड कप (World Cup 2003) की कुछ यादें ताजा कर रहे हैं, जब पाकिस्तान की टीम फेवरेट के रूप में उतरी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में खेला जा रहा था और यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती थी. उस वक्त पाकिस्तान के पास दुनिया में सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में शुमार, वसीम अकरम(Wasim Akram), वकार यूनिस (Waqar Younis) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की तिकड़ी थी. सबको लग रहा था कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज भारत को टिकने नहीं देंगे.

0

बहरहाल पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 273 रन बनाए और भारत को 274 रन का टारगेट मिला. पाकिस्तान की तरफ से सईद अनवर (Saeed Anwar) ने शानदर शतक लगाया. भारत की तरफ से जहीर खान (Zaheer Khan) और आशीष नेहरा(Ashish Nehra) ने 2-2 विकेट लिये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने पारी की शुरुआत की. शुरू से ही दोनों बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजो को आड़े हाथों लिया, ये शुरुआत इतनी तेज थी कि 5 ओवर पूरे होने से पहले सचिन-सहवाग ने बोर्ड पर 50 रन लगा दिये.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन तभी 53 रन के स्कोर पर वीरेंद्र सहवाग 21 रन बनाकर वकार यूनिस की बॉल पर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर उतरे भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), लेकिन उन्हें शून्य के स्कोर पर ही वकार यूनिस ने पवेलियन भेज दिया. अब भारत का स्कोर हो गया 53 रन पर दो विकेट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौरव गांगुली के आउट होने के बाद सचिन का साथ देने उतरे मोहम्मद कैफ, लेकिन दूसरी तरफ सचिन पर विकेट रने का कोई असर नहीं दिख रहा था. उन्होंने वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर की जमकर खबर ली. सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 75 बॉल का सामना करते हुए 98 रनों की शानदार पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पारी की बदौलत भारत ने 274 रनों का टारगेट 26 गेंद बाकी रहते ही पार कर लिया. युवराज सिंह ने भी इस मैच में 50 रनों की शानदार पारी खेली थी. नतीजा ये हुआ कि तमाम स्टार गेंदबाजों से सजी पाकिस्तान की टीम एक बार फिर भारतीय टीम से वर्ल्ड कप में नहीं जीत पाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×