ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद विलियमसन बोले-मुझे अपनी टीम पर गर्व है

जीत के बाद एरन फिंच ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की तो वहीं केन विलियमसन ने जीत और हार को खेल का एक हिस्सा बताया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का नया विजेता ऑस्ट्रेलिया बन चुका है. टीम को 15 साल लग गए इस विश्वकप की ट्रॉफ्री जीतने के लिए. लेकिन आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया था. जीत के बाद एरन फिंच ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की तो वहीं खेल को हारने वाले केन विलियमसन ने जीत और हार को खेल का एक हिस्सा बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमें जैसी शुरुआत मिली थी उसके बाद मेरी जिम्मेदारी थी कि साझेदारी निभाते हुए स्कोर बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा करें, जो हमने किया भी लेकिन क्रेडिट देना होगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जिन्होंने इस चेज को आसान बना दिया है. मुझे अपनी टीम पर गर्व है जो इस अभियान में यहां तक पहुंचे और विपरित परिस्थितियों में भी खुद को ढालते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारा ये अभियान खत्म हुआ और अब हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दूसरे कार्यक्रमों के लिए खुद को तैयार करेंगे, जीत और हार तो खेल का एक हिस्सा है.
केन विलियमसन, कैप्टन, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

वहीं टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेने से पहले एरन फिंच ने कहा कि, "हमने इस अभियान को एक शानदार अंदाज में खत्म किया, मैं तारीफ करना चाहूंगा डेविड वॉर्नर और ऐडम जैम्पा की, ये सभी सुपर खिलाड़ी हैं. साथ ही साथ मिशेल मार्श ने जो पारी खेली है वह भी बेहद खास थी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×