ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईशान किशन को पहले भेजने वाले फैसले पर रोहित शर्मा की भी थी मंजूरी- कोच

बल्लेबाजी क्रम में अचानक किए गए बदलाव को लेकर टीम इंडिया की हो रही आलोचना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Shamra) भी उस फैसले में शामिल थे, जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने उतारा गया. यह खुलासा भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया है.

यह फैसला सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद लिया गया था. राठौर (Rathore) ने कहा कि बदलाव न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रणनीति थी और टीम के उप-कप्तान ने इसमें अपनी सहमति जाहिर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट के जानकारों ने फैसलों को गलत ठहराया

एक रात पहले सूर्याकुमार को पीठ में कुछ ऐंठन हो रही थी. इसलिए वो प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए फिट नहीं थे. उनके बाद नजर आने वाले खिलाड़ी ईशान थे क्योंकि उन्होंने आईपीएल में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में और उससे भी भारतीय टीम के साथ भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.

राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इसके बारे में पूरा प्रबंधन एक साथ बैठा और यह फैसला लिया और निश्चित रूप से रोहित उस प्रबंधन का हिस्सा थे."

कोच ने इस तथ्य पर विस्तार से बताते हुए कहा कि,

“ये चतुराई से समझ में आता है, क्योंकि हम ईशान, पंत और जडेजा के साथ मिडिल आर्डर में बहुत ज्यादा लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज नहीं चाहते थे."

हालांकि यह फैसला ऐसा लगा कि टीम प्रबंधन ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के खिलाफ रोहित को ढालने की कोशिश कर रहा था. हालांकि क्रिकेट के बहुत सारे जानकारों को रोहित के खेल में नंबर 3 पर नहीं खेलना अच्छा नहीं लगा, जिसमें उनके मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने भी शामिल थे.

ESPNCricInfo से बात करते हुए जयवर्धने ने कहा आप खिलाड़ियों के क्रम के साथ फ्लेक्सिबल हो सकते हैं, लेकिन अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के साथ नहीं. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज तक टीम प्रबंधन ने राहुल को सबसे छोटे फॉर्मेट में नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में देखा, जबकि कोहली ने T20 विश्व कप में रोहित के साथ ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×