ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम का चयन 21 को,रोहित को मिल सकता है आराम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 और वनडे सीरीज होगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए गुरुवार 21 नंवबर को टीम का चयन होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 5 सदस्यीय चयन समिति की गुरुवार को कोलकाता में बैठक होगी, जिसमें टीम का ऐलान होगा.

कोलकाता में ही 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा, जो दोनों देशों के इतिहास में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये मौजूदा चयन समिति की आखिरी बैठक हो सकती है, क्योंकि 1 दिसंबर को BCCI की नई टीम की पहली आम बैठक (AGM) होनी है. माना जा रहा है कि इसके बाद नई चयन समिति गठित की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिए जाने पर भी चर्चा हो सकती है. स्पोर्टस्टार ने BCCI सूत्र के हवाले से लिखा-

“चयनकर्ता रोहित से बात कर सकते हैं और फिर उसके मुताबिक ही फैसला लेंगे. रोहित के लिए आगे आने वाला सीजन काफी लंबा है, इसलिए इस पर चर्चा होनी जरूरी है.”

रोहित शर्मा इस साल की शुरुआत से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के बाद से ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट का वर्कलोड भी बढ़ गया है.

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने हाल के महीनों में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने पर काफी जोर दिया है. इसी सिलसिले में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था.

0

फिलहाल भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. टीम ने इंदौर में हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें कोलकाता में हैं, जहां पहली बार फ्लड लाइट्स की रोशनी में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें