ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज में टीम इंडिया पर हमले का खतरा, BCCI ने कही ये बात

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त से शुरू होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर खतरे की खबरों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गलत बताया है. रविवार 18 अगस्त को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वेस्टइंडीज में भारतीय टीम को खतरा है और टीम पर हमले की धमकी से जुड़ा मेल आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई सूत्रों ने एएनआई को बताया कि कैरेबियाई दौरे पर गई भारतीय टीम को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

इससे पहले रविवार को कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक ईमेल मिला है, जिसमें भारतीय टीम पर वेस्टइंडीज में हमला करने की धमकी दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने आईसीसी के जरिए ये ईमेल बीसीसीआई को भिजवाया और बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय को इस बारे में जानकारी दी.

हालांकि बीसीसीआई ने इस पूरी अफवाह को गलत बताते हुए टीम पर किसी तरह के खतरे से इंकार कर दिया.

0

इस दौरे में भारतीय टीम पहले ही टी-20 और वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 अगस्त से शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से खेला जाएगा.

भारतीय टीम इस वक्त एंटीगुआ में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 3 दिन का अभ्यास मैच खेल रही है. अभ्यास मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा के शतक और रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से 297 रन पर पारी घोषित कर दी.

वहीं वेस्टइंडीज ए ने दूसरे दिन 94 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×