ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैंकिंग में कोहली-रोहित टॉप पर, बुमराह के आस-पास भी कोई नहीं

वनडे रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड नंबर एक टीम बनी हुई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम भले ही आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में हारकर ही बाहर हो गई, लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ियों ने रैंकिंग में अपना रुतबा बरकरार रखा है. ताजा वनडे रैंकिंग में टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा अभी भी बल्लेबाजों के में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

वहीं अपने पहले ही वर्ल्ड कप जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. बुमराह ने अपने प्रदर्शन से दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर अच्छी बढ़त हासिल कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि टीम रैंकिंग में इंग्लैंड अभी भी टॉप पर है और वो भारत से 3 प्वाइंट्स आगे हो गया है. उसके 125 प्वाइंट्स हैं, जबकि टीम इंडिया के 122 प्वाइंट्स ही हैं.

वहीं फाइनल में जगह बनाने वाले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ताजा रैंकिंग में भी धमाल मचाया है. विलियमसन को बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है जबकि इंग्लैंड के जेसन रॉय पहली बार टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

गेंदबाजों में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स छह स्थान आगे बढ़कर सातवें पर आ गए हैं जो उनके करियर की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है, जबकि न्यूजीलैंड के मैट हेनरी पांच स्थान की छलांग के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा, पाकिस्तान के बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रमश: पहले से पांचवें स्थान तक बने हुए हैं. 

विलियमसन छठे पर हैं. उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले डेविड वॉर्नर को एक स्थान पीछे छोड़ दिया है. वहीं इंग्लैंड के जेसन रॉय तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 10वें स्थान पर आ गए हैं.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर और फाइनल में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले बेन स्टोक्स को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है और अब वह अपने कप्तान ऑयन मॉर्गन के साथ संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी दो स्थान आगे बढ़ते हुए 32वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन 77 रनों की पारी खेलने वाले भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 24 स्थान आगे बढ़ते हुए 108वें स्थान पर आ गए हैं.

वहीं वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह शीर्ष-30 में पहुंचने में सफल रहे हैं. इस विश्व कप में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए. साथ ही फाइनल में सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को जीत से रोक दिया.

बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश को इस वर्ल्ड कप में कई मैच जिताने वाले शाकिब अल हसन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. यहां स्टोक्स दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×