ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup: सेमीफाइनल में हारा भारत, लेकिन विराट कोहली ने रचा इतिहास

T20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने कई यादगार पारियां खेलीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भले ही भारत, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला हार गया हो, लेकिन किंग कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया है. सेमीफाइनल खेलते हुए विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया. विराट कोहली T20 इंटरनेशनल में 4,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में केएल राहुल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए विराट कोहली ने भारत के लिए 50 रनों की पारी खेली.

T20I वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने लगाई अर्धशतकों की झड़ी

T20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने कई यादगार पारियां खेलीं. उनकी सबसे महत्वपूर्ण पारी पाकिस्तान के खिलाफ रही, जिसमें उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली ने नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली.

0

T20I वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में कोहली 'विराट'

विराट कोहली ने अपने करियर में T20 वर्ल्ड कप में चार नॉकआउट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने हर मुकाबले में अर्धशतक मारा है. इसमें 2014 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 44 गेंदों पर 72 रनों की पारी, 2014 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 58 गेंदों में 77 रनों की पारी, 2016 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में वेस्टीइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों पर 89 रनों की पारी और 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 40 गेंदों पर 50 रनों की पारी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×