ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kohli की Instagram से बंपर कमाई,एक पोस्ट के लिए 15 Cr से ज्यादा चार्ज: रिपोर्ट

Athletes Instagram Income: सानिया मिर्जा हर पोस्ट के लिए 94 हजार से 128 लाख डॉलर तक लेती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कितना ज्यादा पैसा कमा रहे हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. खिलाड़ियों की कमाई केवल (Athlete's Income) मैदान पर होने वाले खेल से ही नहीं होती, बल्कि इसके अलावा भी कई ऐसे जरिए हैं जिनसे वे मोटी रकम कमा रहे हैं. खिलाड़ियों की इंस्टाग्राम से होने वाली कमाई को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने बताया है कि विराट कोहली सिर्फ इंस्टाग्राम से कितना कमाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटस्पर्ट्स नाम की वेबसाइट ने अपने सर्वे के आधार पर दावा किया है कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक स्पॉनसर्ड पोस्ट से 2 से 2.73 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) तक कमाते हैं. रिपोर्ट में इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाने वाले 3 पुरुष और 3 महिला एथलीट्स का भी जिक्र हैं. पुरुषों के मामले में विराट तीसरे नंबर पर हैं.

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाने वाले 3 खिलाड़ी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया भर में इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. वे हर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 4.73 से 6.40 मिलियन डॉलर (लगभग 50 करोड़ रुपये) लेते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 540 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

लियोनल मेसी

दूसरे नंबर अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी हैं. वे हर स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 3.8 से 5.1 मिलियन डॉलर (लगभग 38 करोड़ रुपये) लेते हैं.

मेसी के इंस्टाग्राम पर 424 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मेसी ने हाल ही में अपनी टीम अर्जेंटीना को फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया था. इसके बाद उनके पहली ही पोस्ट पर 75 मिलियन से ज्यादा लाइक आए.

विराट कोहली

तीसरे नंबर पर भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली हैं. विराट हर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए 2 से 2.73 मिलियन डॉलर (लगभग 17 करोड़ रुपये) की रकम वसूलते हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 233 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. विराट ने भारत के लिए 2008 में डेब्यू किया था और वे अब तक 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीयस मैच खेल चुके हैं.

0

महिला खिलाड़ी भी कमा रहीं मोटी रकम

रिपोर्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ियों का भी जिक्र है. MMA में शानदार करियर वाली रोंडा राउजी पहले नंबर पर हैं जो हर इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 1.41 लाख डॉलर से 1.91 लाख डॉलर के बीच चार्ज करती हैं. दूसरे नंबर पर सेरेना विलियम हैं जिन्हें हर स्पॉनसर्ड पोस्ट के लिए 1.39 से 1.88 लाख डॉलर की रकम मिलती है. तीसरे नंबर पर भारत की सानिया मिर्जा हैं जो हर पोस्ट के लिए 94 हजार से 128 लाख डॉलर तक लेती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×