ADVERTISEMENTREMOVE AD

Virat Kohli हैं भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान, आंकड़े दे रहे गवाही

विराट की कप्तानी में भारत सबसे ज्यादा 42 महीनों तक टेस्ट में नंबर 1 पर रहा.

छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार 15 जनवरी को अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. भारत के इस महान खिलाड़ी की कप्तानी का युग इस तरह खत्म होगा इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था.

विराट कोहली ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी. आइए देखते हैं विराट कोहली के वो आंकड़े जिसके चलते विराट भारत के सबसे बड़े टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में टॉप पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनके नाम 68 मैचों में 40 जीत दर्ज है. उनका कप्तानी में भारतीय टीम सिर्फ 17 मैच हारी है, जबकि 11 ड्रॉ रहे हैं. विराट की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 58% है.

जीत प्रतिशत के लिहाज से विराट दुनिया के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं. दुनिया में टेस्ट कप्तान के रूप में उनसे ज्यादा जीत केवल स्मिथ और पोंटिंग के पास है.

विराट भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान माने जाते हैं. वह अपने पीछे एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं जिसको भरना आसान नहीं होगा.

  • 01/03

    टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली का रिकॉर्ड

    क्विंट हिंदी

  • 02/03

    टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली का रिकॉर्ड

    क्विंट हिंदी

  • 03/03

    टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली का रिकॉर्ड

    क्विंट हिंदी

  • 01/01

    टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली का रिकॉर्ड

    क्विंट हिंदी

कोहली ने 9 दिसंबर 2014 को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सबसे लंबे फार्मेट की कप्तानी की शुरुआत की थी. वो सात साल तक भारत के टेस्ट कप्तान रहे.

विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से 99 मैचों की 168 पारियों में 7,962 रन बनाए हैं. उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक है. उनका सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 254 रनों का है

विराट की कप्तानी में कुछ और रिकॉर्ड्स

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • विराट कोहली कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने की लिस्ट में दुनिया में छठे नंबर पर हैं और भारत में पहले नंबर पर.

  • विराट भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट में (68) कप्तानी करने वाले कप्तान हैं. इसके साथ वो भारत के सबसे ज्यदा टेस्ट जीतने वाले कप्तान भी हैं.

  • विराट कोहली विदेशों में सबसे ज्यादा 16 टेस्ट मैच जीते और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी.

  • विराट की कप्तानी में भारक ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हराया.

  • विराट की कप्तानी में भारत सबसे ज्यादा 42 महीनों तक टेस्ट में नंबर 1 पर रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×