ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली से विवाद के बीच गांगुली का 'दादा' अंदाज, कहा- 'इससे BCCI निपट लेगा'

15 दिसंबर को विराट कोहली के प्रेस कांफ्रेंस के बाद BCCI और कोहली के बीच विवाद खुलकर सामने आ गए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में BCCI के चीफ सौरव गांगुली के बयानों के विरोधाभासी बयान देनें के बाद उठे विवाद के बीच अब सौरव गांगूली की छोटी से लेकिन घातक प्रतिक्रिया आई है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मामले पर स्थानीय मीडियाकर्मियों से कहा "कोई बयान नहीं, कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं. हम इससे निपटेंगे, इसे BCCI पर छोड़ दें,

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब उन्होंने पद छोड़ने का इरादा स्पष्ट किया तो उन्हें कभी भी टी 20 कप्तान के रूप में रहने के लिए नहीं कहा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट की PC के बाद गांगुली का बयान

ऐसी चर्चा थी कि बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के अध्यक्ष चेतन शर्मा को कोहली की विस्फोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया को संबोधित करने के लिए कहा था, लेकिन बोर्ड ने कोई जवाबी बयान देने से परहेज किया. गुरुवार को स्थानीय मीडियाकर्मियों से गांगुली ने कहा.

"कोई बयान नहीं, कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं. हम इससे निपटेंगे, इसे (बीसीसीआई) पर छोड़ दें”
बीसीसीआई

बुधवार को कोहली की टिप्पणियों ने बोर्ड के साथ उनके विवाद को सामने ला दिया. कोहली ने गांगुली के बयान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा था, "जो कुछ भी किया गया था, उसके बारे में जो कुछ भी कहा गया था, वह गलत था. जब मैंने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी तो मैंने सबसे पहले बीसीसीआई से संपर्क किया था और उन्हें अपने फैसले से अवगत कराया था और उनके सामने अपनी बात रखी थी.

0

उन्होंने कहा, 'मैंने टी20 कप्तानी छोड़ने की वजह बताई और इसे बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया गया. कोई अपराध नहीं था, कोई झिझक नहीं थी और एक बार के लिए भी मुझसे नहीं कहा गया था कि 'आपको टी20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए."

इससे पहले, गांगुली ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने कोहली से बात की थी और उनसे कहा था कि सफेद गेंद के प्रारूप में दो कप्तान चयनकर्ता नहीं चाहते थे. रोहित शर्मा अब एकमात्र सफेद गेंद वाले कप्तान हैं और उन्हें टेस्ट प्रारूप में कोहली का डिप्टी भी बनाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×