ये कहानी दिलचस्प है. दिलचस्प इसलिए क्योंकि आप कहेंगे जब टीम इंडिया अभी मैदान में ही नहीं उतरी है तो उसके मौजूदा फॉर्म का आंकलन कैसे? लेकिन इस सवाल का जवाब है- इंडियन प्रीमियर लीग.
विश्व कप की टीम में चुने जाने वाला हर खिलाड़ी आईपीएल में किसी ना किसी टीम का हिस्सा है. लगातार मैदान में उतर रहा है. जाहिर है उसकी फॉर्म तो पता चल ही रही है. आप ये जरूर कह सकते हैं कि टीम इंडिया के मुकाबले आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों का रोल अलग है लेकिन मोटा मोटा अंदाजा तो फिर भी लगाया जा सकता है.
उदाहरण के लिए विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में पारी की शुरुआत कर रहे हैं लेकिन जब टीम इंडिया के लिए वो मैदान में उतरेंगे तो नंबर तीन की पोजिशन संभालेंगे. ऐसी कहानी कुछ और खिलाड़ियों की भी है लेकिन अंदाजा तो लग ही जाता है.
2019 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन सोमवार को किया जाना है. इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारत को अपने सफर का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेले जाने वाले मैच से करना है. बाद में भारत को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से भी भिड़ना है.
चूंकि विश्व कप के लिए टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद ही रवाना होगी इसलिए आईपीएल के फॉर्म को आधार मानकर टीम इंडिया की फॉर्म का आंकलन करते हैं. पहले टीम के टॉप ऑर्डर यानि पहले चार बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखते हैं. ये आंकड़े देखिए.
रोहित शर्मा को छोड़ दें तो बाकि खिलाड़ियों का वनडे करियर औसत और आईपीएल औसत आस-पास ही है. रोहित शर्मा को विश्वकप के लिहाज से और तैयारी करनी होगी. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में बड़ा पेंच दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर है. चयनकर्ताओं के सामने प्रश्न यही है कि वो इन दोनों में से किस खिलाड़ी को चुनते हैं. आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म देख लेते हैं.
टीम के विकेटकीपर के तौर पर धोनी का खेलना तय है. धोनी इस सीजन में अच्छी फॉर्म में हैं. अब तक खेले गए 7 मैचों में वो 214 रन बना चुके हैं. उनकी औसत 107 रनों की है और स्ट्राइक रेट 127.38 का. धोनी की मौजूदा फॉर्म विराट कोहली के लिए जबरदस्त ‘पॉजिटिव’ बात है.
अब तेज गेंदबाजों की बात करते हैं. जो तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं उसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं. इन तीनों गेंदबाजों ने अब तक आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है. इनका प्रदर्शन देखिए
विश्व कप में स्पिन गेंदबाज टीम इंडिया की बड़ी ताकत रहेंगे. टीम इंडिया के स्पिन जोड़ीदार कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल आईपीएल में अलग अलग टीम में हैं.
अब आखिर में बात उन तीन खिलाड़ियों की जो विश्व कप में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम रोल निभाएंगे. ये तीन खिलाड़ी हैं- हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और रवींद्र जडेजा. इन तीनों की मौजूदा फॉर्म भी जान लेते हैं.
ये टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का लेखा-जोखा है. 20-20 और फिफ्टी ओवर के मैच की तुलना करना ठीक नहीं लेकिन विश्व कप की टीम चुनने के लिए जब चयनकर्ता आमने-सामने होंगे तो उनके हाथ में इन रिकॉर्ड्स की एक कॉपी सौ फीसदी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)