ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोटिल शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर, ऋषभ पंत को मिला मौका

शिखर धवन को ठीक होने में लगेगा अभी 2 हफ्तों का वक्त

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप 2019 में जगह मिल गई है. इससे पहले चोटिल शिखर धवन को वर्ल्ड कप 2019 की टीम से बाहर कर दिया गया था.

दरअसल, धवन अपनी अंगूठे की चोट से अब तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. उन्हें अभी फिट होने में दो हफ्तों का समय और लग सकता है. इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले ही धवन को कवर करने के लिए इंग्लैंड भेजा जा चुका है. मैनचेस्टर में वह भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान टीम का हिस्सा बने थे. अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया सकता है.

BCCI ने धवन के बाहर होने की पुष्टि की थी

टीम इंडिया के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम ने कहा था, "धवन के बांए हाथ में फ्रैक्चर है. कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हमने आईसीसी से ऋषभ पंत को धवन के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने की अपील की है."

अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं धवन

9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए थे. धवन के अंगूठे का स्कैन किया गया था जिसमें फ्रैक्चर पाया गया. इसके बाद से धवन बाहर हैं.

चोट के बावजूद धवन ने अपनी पारी जारी रखी और करियर का 17वां शतक लगाया, जिसकी मदद से भारत ने 352 रन का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया. धवन ने अपनी 117 रन की पारी में 16 चौके लगाए. भारत की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद धवन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×