ADVERTISEMENTREMOVE AD

WI vs AFG: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया 

अफगानिस्तान ने हामिद हसन और हसममुल्लाह शाहिदी के स्थान पर दौलत जादरान और सईद शिरजाद को अंतिम एकादश में शामिल किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज ने 4 जुलाई को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को 23 रनों से मात देकर इस टूर्नामेंट का विजयी अंत किया. हेडिंग्ले मैदान पर खेला गया यह मैच दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप का आखिरी मैच था. विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था. अफगानिस्तान अपनी पारी की आखिरी गेंद पर 288 रनों पर ऑल आउट हो गई.

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन इकारम अली खिल ने बनाए. उन्होंने 93 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 86 रन बनाए. उनके अलावा रहमत शाह ने 62 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने चार और केमर रोच ने तीन विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाई होप और इविन लुइस की फिफ्टी

इससे पहले, वेस्टइंडीज के लिए शाई होप, इविन लुइस और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. शाई होप और इविन लुइस ने अर्धशतक जमा टीम के लिए एक बड़े स्कोर का एक मंच जरूरत तैयार किया था लेकिन विंडीज का मध्य क्रम इसका फायदा नहीं उठा पाया.

होप ने 92 गेंदें खेलकर 77 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं लुइस ने 58 रन बनाने के लिए 78 गेंदें खेलीं और छह चौकों के अलावा दो छक्के भी जड़े. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की.

दौलत जादरान ने शुरुआत में ही क्रिस गेल (7) को आउट कर विंडीज को बड़ा झटका दिया. गेल के जाने के बाद लुइस और होप ने टीम का स्कोर 109 तक पहुंचाया. राशिद खान ने लुइस की पारी खत्म की.

फिर होप और शिमरन हेटमायेर मिलकर एक और साझेदारी की जिससे विंडीज के स्कोर में 65 रनों की बढ़ोत्तरी हुई. होप की अपेक्षा हेटमायरे तेज खेल रहे थे. उन्होंने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए. तीन गेंदों पर उन्होंने चौके और दो पर छक्के बटोरे. गेल को आउट करने वाले जादरान ने हेटमायेर को भी आउट किया. फिर नबी ने होप को राशिद के हाथों कैच करा विंडीज का स्कोर चार विकेट पर 192 रन कर दिया.

कप्तान होल्डर और पूरन ने टीम के खाते में 105 रन डाले. पूरन ने 43 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा. होल्डर ने 34 गेंदों का सामना कर एक चौका और चार छक्के मारे. यह दोनों आखिरी ओवर में आउट हुए फिर इनके अधूरे काम को ब्रैथवेट ने अंजाम दिया. अफगानिस्तान के लिए दौलत जादरान ने दो विकेट लिए. सैयद शिरजाद, मोहम्मद नबी, राशिद खान को एक-एक सफलता मिली.

(इनपुट- IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×