विश्व कप 2023 (World Cup 2023) आधा बीत चुका है और अब सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी इसका गणित शुरू हो गया है. भारत अब तक कोई मैच नहीं हारा, ऐसे में टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना पक्का माना जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान की टीम के लिए स्थिती खराब है. पाकिस्तान के चार मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं और टीम छठे स्थान पर है.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 4-4 मैच बचे हैं और इन्हीं दो टीमों के बीच चौथे स्थान पर क्वालीफाई करने की लड़ाई मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर है. इस स्टोरी में पढ़ें कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की कितनी संभावना है.
पाकिस्तान अपने बचे हुए सभी चारों मैच जीता तो?
पाकिस्तान की टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत लेती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होगा कि पाकिस्तान अपने दम पर क्लालिफाइ कर लेगी. उसे ऑस्ट्रेलिया की हार पर भी निर्भर रहना होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए चारों मैच जीत जाता है, तो पाकिस्तान की जगह वो क्वालिफाई करने का पहला दावेदार होगा.
अगर पाकिस्तान तीन मैच जीत पाया तो?
अगर पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारा तो भी तकनीकी रूप से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर तो नहीं होगा, लेकिन उसकी संभावनाएं जरूर न के बराबर हो जाएंगी. इस स्थिती में पाकिस्तान अगर अपने बाकी 3 मैच जीत जाता है और ऑस्ट्रेलिया कम से कम दौ मैच हारता है तो बात नेट रन रेट पर आ जाएगी. जिसका नेट रन रेट ज्यादा होगा उसके लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं ज्यादा होंगी.
अगर पाकिस्तान को सिर्फ 2 में जीत मिली तो?
अगर पाकिस्तान की टीम अब सिर्फ 2 मैच जीतती है तो वे सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी. हालांकि, संभावना रहेगी, लेकिन प्वाइंट्स टेबल के मौजूदा हालात देखते हुए पाकिस्तान तब क्वालीफाई नहीं कर पाएगा.
अगर 1 मैच में या किसी में जीत नहीं मिली तो?
अगर पाकिस्तान की टीम अब कोई मैच नहीं जीत पाई तो वो सेमीफाइनल की रेस से बिल्कुल बाहर हो जाएगी और यदि एक मैच जीता तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)