ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup: विराट कोहली के लिए रोनाल्डो के फैन की दीवानगी, अमेरिका से पहुंचा भारत

World Cup 2023: IShowspeed ने मुंबई से ही अपने यूट्यूब चैनल से लाइव भी किया, जिसमें वो मैदान में क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट के दिवानों को अब तक आपने अलग-अलग तरीकों से अपनी फेवरेट टीम या खिलाड़ी को सपोर्ट करते देखा होगा. कोई पोस्टर लेकर पहुंचता है तो कोई शरीर पर टैटू बनवाकर स्टेडियम में आ जाता है.

लेकिन विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली और टीम इंडिया को सपोर्ट करने एक खास फैन 13,000 किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट की जर्सी और धोती में दिखे स्पीड

शनिवार, 14 अक्टूबर को हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. इस मैच से पहले आईशोस्पीड (IShowSpeed) के नाम से मशहूर अमेरिकी यूट्यूबर और रैपर डैरेन वॉटकिंस जूनियर भारत पहुंच गए हैं. स्पीड को आम तौर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा फैन माना जाता है.

खास बात ये है कि स्पीड मुंबई में विराट कोहली की जर्सी पहने दिखाए दिए. आजाद मैदान में उन्होंने धोती और विराट कोहली की जर्सी पहनकर क्रिकेट भी खेला.

इससे साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो विराट कोहली को अपने ही अंदाज में सपोर्ट करने जा रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी लोग शेयर कर रहे हैं.

स्पीड ने मुंबई से ही अपने यूट्यूब चैनल से लाइव भी किया, जिसमें वो सड़कों पर खरीदारी करते और मैदान में क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में ही वे भारत पहुंचने पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

इससे पहले, स्पीड को पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देखा गया था. हालांकि, भारतीय टीम तब ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट चैंपियनशिप जीत नहीं पाई थी.

मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले का इंतजार है.

कौन हैं आईशोस्पीड?

आईशोस्पीड की उम्र सिर्फ 18 साल है. वे अमेरिका में ओहियो के सिनसिनाटी शहर में रहते हैं. 11 साल की उम्र में उन्होंने सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना शुरू किया. अपनी गेमिंग स्किल, रैप और यूट्यूब वीडियो के दम पर वे दुनिया के बड़े सोशल मीडिया स्टार्स में शुमार हो गए हैं. यूट्यूब पर उनके 20 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×