ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से किया संन्यास का ऐलान

यूसुफ पठान ने टीम इंडिया के लिए बतौर ऑलराउंडर कई सारे मैच में खेला है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस भावुक क्षण पर उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीम्स, कोचेस और पूरे देश का इतना प्यार देने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी यादों को लोगों के साथ साझा किया है. यूसुफ पठान भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान के भाई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

यूसुफ नोट में लिखते हैं-

मुझे अभी भी वो दिन याद है जब मैंने भारत की जर्सी पहली बार पहनी थी. मैंने सिर्फ जर्सी नहीं पहनी थी बल्कि अपने परिवार, कोच, दोस्तों और पूरे देश की उम्मीदों को अपने कंधे पर बिठाया था. बचपन से ही मेरी जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द गिर्द घूमी है. मैंने इंटरनेशन, घरेलू और आईपीएल सभी फॉर्मेट्स में खेला है. लेकिन आज हालात अलग हैं. आज भले ही कोई वर्ल्ड कप फाइनल या आईपीएल फाइनल नहीं है, लेकिन फिर भी आज का दिन अहम है. अब वक्त आ गया है कि मैं अपने इस सफर को यहां रोक दूं. मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं.
यूसुफ पठान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2007 में किया था इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू

गुजरात के वडोदरा में जन्मे यूसुफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे से डेब्यू किया था. 24 सितंबर 2007 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच खेला. वहीं यूसुफ पठान वनडे में 2008 में डेब्यू किया था. वो एक आक्रामक और तेजी से खेलने वाले प्लेयर के तौर पर जाने जाते थे. हालांकि वो ज्यादा लंबा नहीं खेल पाए और कोई खास रिकॉर्ड्स भी नहीं बना पाए. यूसुफ ने 57 वनडे मैच और 22 टी-20 मैच खेले. वो 2007 टी-20 वर्ल्डकप टीम का भी हिस्सा थे. यूसुफ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच मार्च 2012 में खेला. वहीं यूसुफ ने 2019 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें