ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK Vs DC | खराब फील्डिंग के लिए मैदान की स्थिति जिम्मेदार: अय्यर

मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कई कैच छोड़े गए, इन पर कप्तान अय्यर ने खिलाड़ियों को दोष देने से इंकार किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच में दिल्ली की फील्डिंग अच्छी नहीं रही थी, लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह फील्डरों को ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे. इसके लिए श्रेयस ने मैदान पर कैच की कंडीशन को जिम्मेदार बताया.

बता दें शिमरन हेटमायेर ने फाफ डु प्लेसिस के दो कैच छोड़े. ग्राउंड फील्डिंग में भी दिल्ली की टीम कमजोर रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अय्यर ने कहा, "मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. मैं फील्डरों को 'बेनेफिट ऑफ डॉउट' दूंगा, क्योंकि यह कैच के लिए अच्छी स्थितियां नहीं हैं. लाइटिंग के कारण परेशानी होती है. कई बार आप गेंद को जज नहीं कर पाते हो. आप पूरी मेहनत से कैच पकड़ने जाते हो और गेंद काफी तेजी से आती है. आपको पता नहीं होता कि आपको अपने आप को कहां रखना है."

दिल्ली ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी. दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि चेन्नई को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

बैटिंग में करना होगा सुधार: धोनी

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में धोनी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छा मैच था. विकेट धीमी हो गई थी. ओस भी नहीं थी. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजी क्रम में कमी है. हमें इसका पता लगाना होगा. अगले सात दिन का ब्रेक हमारे लिए इस बात की पता लगाने का मौका देगा."

पढ़ें ये भी: CSK Vs DC: दिल्ली ने चेन्नई को 44 रन से हराया, पृथ्वी ने दिखाया दम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें