ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvNZ दूसरे वनडे में धवन-रोहित का कमाल, सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़े.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को ओपनर्स ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर कीवी बॉलर्स की एक न चलने दी और लगातार चौके-छक्के लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़े. इन दोनों की पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने एक साथ 14वीं शतकीय साझेदारी पूरी की और सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के वनडे में एक साथ 13 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

वनडे में एक साथ सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड महान ओपनिंग जोड़ी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपने वनडे करियर में 26 शतकीय साझेदारियां कीं. अब इस लिस्ट में भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा 14 शतकीय साझेदारियों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं जिन्होंने 15 शतकीय साझेदारियां की हैं. सचिन और सहवाग के 13 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर रोहित-धवन तीसरे स्‍थान पर आए हैं.

दूसरे वनडे मैच में रोहित और धवन ने शुरुआत से ही तेज पारियां खेलीं. एक वक्त लग रहा था कि दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने शतक पूरे करेंगे लेकिन फिर धवन 66 रन के निजी स्‍कोर पर ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच आउट हो गए और ये साझेदारी टूट गई. उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 154/1 हो गया. भारत का दूसरा विकेट रोहित के रूप में गिरा, वे 87 रन बनाकर फर्ग्‍यूसन के शिकार बने.

5 मैचों की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 8 विकेट से जीता था और अब टीम इंडिया 1-0 से आगे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×