ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी बने प्रैक्टिस मैच के स्टार: न्यूजीलैंड की करारी हार

धोनी की जादूगरी लाजवाब, ऊपर से कोहली की हाफ सेंचुरी ने लगाया चार चांद

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत के दोनों स्टार खिलाड़ी अपने रंग में दिखे. कप्तान विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपनी शानदार स्टम्पिंग से अपने फैंस का मन मोह लिया.

धोनी का विकेट के पीछे वाला जादू एक बार फिर देखने को मिला जब धोनी ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर कोलिन डे ग्रांडहोमे को स्टम्पिंग कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

आप भी देखिए धोनी की जादूगरी:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस स्टम्पिंग से धोनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छागए.

इस स्टम्पिंग के अलावा धोनी ने एक फ्लैट छक्का कवर्स की तरफ भी लगाया. छक्का मारने के बाद धोनी कप्तान विराट कोहली की तरफ एक स्माइल के साथ बड़े. दरअसल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट ने धोनी को शॉर्ट बॉल से चौंकाने की कोशिश की पर धोनी ने उस गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया.

आप भी देखिए वो छक्का:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं और कीवी टीम की बल्लेबाजी सिर्फ 189 रनों पर सिमट गई.

दूसरी पारी में भारत की टीम का स्कोर 129-3 रहा और बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा. फिर डकवर्थ लुइस मैथड के चलते मैच भारत के नाम रहा. भारत का अगला वार्म-अप मैच में बांग्लादेश से 30 मई होना है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान से होगा.

शिखर-कोहली दिखे फॉर्म में

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम का पहला विकेट 30 रन पर गिरा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने ओपनर शिखर धवन के साथ मिलकर 68 रन की साझेदारी की. भारत का दूसरा विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. टीम में मनीष पांडे की जगह आए दिनेश कार्तिक बिना अपना खाता खोले पवेलियन की ओर चलते बने. कार्तिक के विकेट के बाद टीम का स्कोर 104-3 हो गया.

कोहली का साथ देने महेंद्र सिंह धोनी आए. लेकिन खराब मौसम के चलते मैच को रोकना पड़ा और डकवर्थ लुइस मैथड के चलते मैच भारत के नाम हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की गेंदबाजी के सामने कीवी हुए फेल

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन भारत की तेज गेंदबाजी के सामने कीवी बल्लेबाजों ने एक-एक कर घुटने टेक दिए. न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ ल्यूक रौंची(66) और जेम्स नीशम(46) ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में इन 2 खिलाड़ियों के छोड़कर कोई भी खिलाड़ी 15 रन भी नहीं बना पाया.

भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए. वहीं ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए. उमेश यादव और आर. अश्विन को भी 1-1 विकेट मिला और कीवी टीम की बल्लेबाजी 189 रन पर सिमट गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×