ADVERTISEMENTREMOVE AD

फीफा U-17 फुटबॉल वर्ल्डकप: अमेरिका ने भारत को 3-0 से हराया

अमेरिका के अलावा भारत का आने वाले दिनों में कोलंबिया और घाना से भी मुकाबला होगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत को फीफा अंडर-17 विश्व कप के पहले मैच में अमेरिका के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. अमेरिका ने पहले हाफ में एक गोल किया, जबकि दूसरे हाफ में दो गोल दागे. भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर पाई.

मैच का पहला गोल अमेरिका के कप्तान जोस सर्जेट ने 30वें मिनट में किया. दूसरे हाफ में 51वें मिनट में क्रिस डर्किन और 84वें मिनट में एंड्रयू कार्लेटोन ने गोल दागे.

अमेरिका ने पूरे मैच में भारत पर दबाव बनाए रखा. भारतीय टीम ने भी कुछ करीबी मौके बनाए, लेकिन वह उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकी. ये मैच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैच हो रहा था.

भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां पहला मुकाबला अमेरिका से था. इसके अलावा आने वाले दिनों में कोलंबिया और घाना जैसी फुटबॉल की दिग्गज टीमों से भी भारत के मैच होने हैं.

भारत पहली बार किसी फीफा विश्व कप में हिस्सा ले रहा है, साथ ही पहली बार विश्व कप की मेजबानी भी कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये थी भारत की टीम: धीरज सिंह (गोलकीपर), राहुल केपी, अनवर अली, जितेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, संजीव स्टालिन, अमरजीत सिंह (कैप्टन), कोमल थाटल, अभिजीत सरकार, खुमंथम, अनिकेत जाधव.

प्रधानमंत्री ने अंडर-17 विश्व कप टीमों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा, "फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने पहुंची सभी टीमों का स्वागत और उन्हें शुभकामनाएं. मैं आश्वस्त हूं कि फीफा अंडर-17 विश्व कप सभी फुटबाल प्रेमियों के लिए एक उत्सव है."

पीएम मोदी भी मैच देखने के लिए खुद स्टेडियम में मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इसमें पी.के. बनर्जी, सैयद नईमुद्दीन, भास्कर गांगुली, आई.एम. विजयन, बाइचुंग भूटिया शामिल रहे. इतना ही नहीं भारत की सीनियर टीम के कप्तान सुनील छेत्री और महिला टीम की पूर्व कप्तान बेमबेम देवी को भी सम्मानित किया गया.

मैच से पहले कोच ने दी थी ये सलाह

आज के मैच के लिए भारतीय टीम के कोच लुई नोर्टन डे माटोस ने कहा है कि खिलाड़ी बिना किसी दबाव के खेलें और कोई मौका न गवाएं. हालांकि उन्हें टीम के साथ तैयारियों के लिए केवल 8 महीने का ही वक्त मिला था.

इन दिग्गजों ने भी दी भारत की टीम को बधाइयां

वहीं इस मैच के लिए भारतीय टीम को बधाइयां आनी शुरू हो गई हैं. यहां देखिए किस-किस ने दी बधाई.

भारत में फीफा के इस मैच को दूरदर्शन पर भी दिखाया गया.

भारत की अंडर-17 टीम ने पहली बार फीफा विश्व कप में हिस्सा लेकर इतिहास रचा है. भारत के छह शहर -नई दिल्ली, नवी मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, कोच्चि और गोवा 6 से 28 अक्टूबर तक विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×