फीफा अंडर-17 विश्व कप की शुरुआत भारत में शुक्रवार को हो रही है. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारत फीफा में पहली बार हिस्सा ले रहा है. भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसके साथ अमेरिका के अलावा कोलंबिया और घाना जैसी फुटबाल की दिग्गज टीमें हैं.
भारतीय टीम का सामना 6 अक्टूबर को अमेरिका, 9 अक्टूबर को कोलंबिया और 12 अक्टूबर को घाना से होगा.
फुटबाल में भारत की स्थिति और प्रदर्शन को देखते हुए उसके नॉकआउट दौर में जाने की संभावना न के बराबर है, लेकिन मेजबान अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं.
भारतीय टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन डे माटोस ने कहा है कि उनकी टीम बिना किसी डर के शेर की तरह मुकाबले के लिए तैयार है और 'फुटबाल में हर मैच जीता जा सकता है.'
भारत फुटबाल के लिए मशहूर नहीं है जबकि अमेरिका के पास बेहतरीन टीम है. उन्होंने 2013 को छोड़कर बाकी अबतक के सभी फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लिया है.
घाना की टीम अपने 1991 और 1995 के इतिहास को दोहराने की कोशिश करेगी जहां उसने खिताब अपने नाम किया था और 90 के दशक में वह पांच में से चार बार फाइनल में जगह बना चुकी है. 10 साल बाद वह एक बार फिर अंडर-17 विश्व कप में लौटी है.
कोलंबिया की टीम छठी बार अंडर-17 विश्व कप खेलेगी. वह 2009 में नाइजीरिया में खेले गए विश्व कप के बाद इस बड़े टूर्नामेंट में जगह बना पाई है. 2003 और 2009 में वह तीसरे स्थान पर रही थी.
(इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)