ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsAUS:सिराज के सामने ऑस्ट्रेलिया ढेर,इंडिया को 328 का लक्ष्य

गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 294 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के सामने ये मैच और टेस्ट सीरीज जीतने के लिए अब 328 रनों का लक्ष्य है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि चौथे दिन का खेल करीब-करीब टीम इंडिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रनों के साथ की थी लेकिन इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी को सिर्फ 270 पर आउट कर दिया. भारत के ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, वहीं शार्दुल ठाकुर ने4 विकेट और वॉशिंगटन सुदर ने एक विकेट चटके.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन ही बना सकी थी. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों की लीड ले रखी थी.

ऑस्ट्रेलिया की कमजोर बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 55 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत की और टीम के लिए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. हैरिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया. 82 गेंदों पर 38 रन बनाने वाले हैरिस को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. लेकिन स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था और तभी वॉशिंगटन सुंदर ने वॉर्नर को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनको अर्धशतक नहीं बनाने दिया. वॉर्नर ने 75 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे और 48 रन बनाए.

पहली पारी में शतक बनाने वाले मार्नस लाबुशैन 25 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए. लाबुशैन का विकेट 123 के कुल स्कोर पर गिरा. इसी स्कोर पर सिराज ने मैथ्यू वेड को चलता किया. वेड खाता नहीं खोल पाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×