महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहीं हैं. कौर अब कप्तान मिताली राज के बाद टॉप-10 में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. मिताली दूसरे स्थान पर हैं और टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग से दस अंक पीछे हैं.
कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 171 रन की शानदार पारी खेली थी. आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत ही भारत ने यह मैच 36 रन से जीता था. इसके बाद उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाए. इस प्रदर्शन से वह सात पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गईं हैं.
पूनम और वेदा कृष्णमूर्ति की भी रैंक बढ़ी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिस पैरी तीसरे स्थान पर हैं. उनके मिताली से 12 अंक कम हैं. हरमनप्रीत के अलावा पूनम राउत भी पांच पायदान ऊपर 14वें स्थान पर पहुंच गईं हैं. पूनम ने फाइनल में 86 रन बनाए थे. वेदा कृष्णमूर्ति सात पायदान आगे बढ़कर अपने करियर की सबसे ऊपर 26वीं रैकिंग पर पहुंच गईं हैं.
गेंदबाजों में वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी चार पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं. फाइनल में 23 रन देकर तीन विकेट लेने वाली झूलन के दक्षिण अफ्रीका की मारिजान कैप से केवल चार अंक कम हैं.
झूलन के साथ नई गेंद संभालने वाली शिखा पांडे एक पायदान ऊपर 12वें और लेग स्पिनर पूनम यादव छह पायदान ऊपर 28वीं रैंकिंग पर पहुंच गईं हैं.
इंग्लैंड के गेंदबाजों में श्रबसोले टॉप-10 में शामिल
इंग्लैंड की गेंदबाजों में फाइनल में 46 रन देकर छह विकेट लेने वाली श्रबसोले पहली बार गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहीं. वह नौ पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गईं हैं.
टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 128 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है, वहीं इंग्लैंड 125 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत और न्यूजीलैंड के पहले की तरह 118 और 113 अंक हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज (105), दक्षिण अफ्रीका (93), पाकिस्तान (73) और श्रीलंका (67) का नंबर आता है.
देखिए हरमनप्रीत ने कौन-कौन से रिकाॅर्ड बनाए
महिला वर्ल्डकप में सबसे तेज 150 रन बनाए
पहली भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने वर्ल्डकप में 150 रन बनाए
वनडे में पांचवीं सबसे बड़ी पारी खेली
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे स्कोर करने वाली दूसरी खिलाड़ी
वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें-
सिर्फ हरमनप्रीत ही नहीं इन चार खिलाड़ियों ने भी फाइनल तक पहुंचाया
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)