ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया कप पर भारतीय हॉकी टीम ने लिखा अपना नाम,मलेशिया को 2-1 से मात

पाकिस्तान को 4-0 से पटककर हॉकी एशिया कप के फाइनल में पहुंचा था भारत   

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशिया कप हॉकी के फाइनल में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए तीसरी बार एशिया कप पर कब्जा कर लिया है.

पहले क्वार्टर में पहला गोल रमनदीप ने तीसरे मिनट में ठोका, उसके बाद ललित उपाध्याय ने पहले हाफ से ऐन पहले एक और गोल कर दिया. हालांकि तीसरे क्वार्टर में भारत ने गोल के कई मौके छोड़ दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के स्टार्टिंग इलेवन

  1. हरमनप्रीत सिंह
  2. सूरत करकेरा
  3. सुरेंदर कुमार
  4. मनप्रीत सिंह
  5. आकाशदीप सिंह
  6. एसके उथप्पा
  7. वरुण कुमार
  8. एसवी सुनील
  9. दीपसन टिर्के
  10. चिंगलेसना सिंह
  11. रमनदीप सिंह

पाकिस्तान को पटककर फाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय हॉकी टीम ने सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था. जिसके बाद एशिया कप फाइनल में भारत ने शानदार एंट्री मारी. भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया. इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया.

भारत के लिए सतबीर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और गुरजंत सिंह ने गोल किए थे. इस पूरे मैच में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया. पाकिस्तान टीम का डिफेंस इस मैच में पूरी तरह से जवाब दे गया. पहले हाफ में जरूर वो भारतीय टीम से थोड़ी टक्कर ले पाए थे लेकिन बाकी के तीनों हाफ में भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी एक नहीं चलने दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×