ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को दी 3-1 से जोरदार मात

भारत इससे पहले हॉकी वर्ल्ड लीग में पाकिस्तान को हरा चुका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान पर दमदार जीत दर्ज कर ली है. भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से जोरदार मात दी. ढाका के मैदान पर, रोमांचक मुकाबले में पहले चिंगलेनसाना सिंह ने एक शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. रमनदीप सिंह ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा. बहुत कम देर के अंतर से हरमनप्रीत ने तीसरा गोल भी दाग दिया. पाक पूरे मैच में सिर्फ एक गोल कर सका. पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर के कई मौके मिले लेकिन वो उन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहा. दोनों टीमों ने मैदान में अपना पूरा दमखम झोंक दिया. इससे पहले ये भारत-पाक, हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में लंदन में आमने-सामने हुई थीं जहां भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा,

लंदन में जो हुआ वह हमारे लिए अतीत है. हमने वहां अच्छा किया था, लेकिन उसी तरह के नतीजों के लिए हमें अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है.

भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 7-1 से मात दी थी और उसके बाद उसी टूर्नामेंट के एक और मुकाबले में 6-1 से हराया था.

भारत ने अपने पहले मैच में जापान को 5-1 से हराया था जबकि दूसरे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 7-0 से मात देते हुए ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था.

पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान के खिलाफ 7-0 से जीत के साथ की थी, लेकिन दूसरे मैच में जापान ने उन्हें 2-0 से मात दी थी.

(इनपुट IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×