ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजलान शाह कप: मलेशिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचा भारत

भारत इस टूर्नामेंट में 5 बार चैंपियन रह चुका है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया को 6-1 से करारी मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्‍ट्रेलिया से होगी.

भारत ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत को शनिवार को होने वाले फाइनल में एंट्री के लिए हर हाल में आखिरी राउंड रोबिन लीग मैच जीतना था.

भारत की ओर से वी सुनील (दूसरा मिनट), हरजीत सिंह (सातवां), रमनदीप सिंह (25वां और 39वां), दानिश मुज्तबा (27वां), तलविंदर सिंह (50वां) ने गोल किए, जबकि मलेशिया के लिए एकमात्र गोल शाहरिल सबा (46वां) ने किया.

भारत 5 बार रह चुका है चैंपियन

भारत इस टूर्नामेंट में 5 बार चैंपियन रह चुका है. भारतीय टीम मलेशिया को बड़े अंतर से हराकर प्‍वॉइंट्स टेबल में गत चैंपियन न्यूजीलैंड से आगे रही.

भारत का सामना शनिवार को फाइनल में वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसने आखिरी लीग मैच में कनाडा को 3-0 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा.

ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों में 18 अंक लेकर टॉप पर रहा, जबकि भारत के 12 और न्यूजीलैंड के 11 अंक रहे. ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड 8 बार यह खिताब जीत चुका है. ऑस्ट्रेलिया पिछले साल फाइनल में न्यूजीलैंड से हारा था, जबकि भारत ने कांस्य पदक जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×