ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी सेमीफाइनल में आज भारत-पाक की भिड़ंत, विराट ने दी शुभकामना

हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविवार का दिन भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए बेहद खास है, जहां एक ओर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में भारत का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से मात दी थी, तो वहीं दूसरे मैच में शनिवार को कनाडा को 3-0 से हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन दोनों मैचों में भारत ने जिस तरह की आक्रामक हॉकी खेली है, उससे पाकिस्तान की राह और मुश्किल हो सकती है. वैसे भी पाकिस्तान के लिए इस मैच में जीत अगले दौर में जाने के लिए बेहद अहम है. 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने देश की हॉकी टीम को अहम मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं. मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कोहली ने कहा,- मैं अपने देश की हॉकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि मैंने कभी भी हॉकी नहीं खेली, लेकिन वह शानदार खेल रहे हैं, इसलिए वह अच्छा करेंगे.

लंदन के ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत पाकिस्तान की टीम से होगी तो, वहीं रिवरबैंक अरीना में भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान का मुकाबला कर रही होगी.

(इनपुट आईएनएस से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×