ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC WC 2019: बांग्लादेश कर सकता है उलटफेर, अफ्रीका के सामने चुनौती

बांग्लादेश रविवार को अपना पहला मैच खेलने जा रहा है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड कप 2019 के 5वें मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बांग्लादेश से होने जा रहा है. यह मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.

बांग्लादेश रविवार को अपना पहला मैच खेलने जा रहा है. वहीं दक्षिण अफ्रीका अपना पहला मैच इंग्लैंड से हार चुका है. ऐसे में बांग्लादेश के पास जीत से आगाज करने का प्रेशर है, तो दक्षिण अफ्रीका के सामने पहले मैच के हार से उबरने का. बांग्‍लादेश इस मैच में उलटफेर भी कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से 104 रनों से मात खानी पड़ी. इंग्लैंड के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी में कमजोरी साफ उजागर हो गई थी. टीम की बल्लेबाजी कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक पर ही निर्भर है. इन दोनों के अलावा उसके पास कोई और ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो कमाल दिखा सके या इन दोनों की तरह रन जुटा सके.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी मुश्किल में

पहले मैच में न तो ज्यां पॉल ड्यूमिनी, न ही हाशिम अमला जैसे अनुभवी बल्लेबाज कमाल दिखा पाए थे. युवा रासी वान डर डुसेन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और डी कॉक के साथ अच्छी साझेदारी की थी.

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक (68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके अलावा रासी वैन डेर डुसैन (50) ने अहम योगदान दिया. इन दोनों को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका टीम का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया.

दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. सात बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके. अब बांग्लादेश के खिलाफ टीम को जीत के लिए जरूरी है कि बल्लेबाज अपने रंग में लौटें.

हाशिम आमला के सिर में लगी थी चोट

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्‍लेबाज हाशिम अमला को वर्ल्‍ड कप के पहले मैच में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सिर पर चोट लगी थी. आर्चर की गेंद उनके हेलमेट पर आकर लगी थी. इसके बाद उन्‍हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. हालांकि बाद में वे मैदान पर लौटे थे. लेकिन खेल में वो लय नजर नहीं आई.

इसके बाद आमला शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान बल्‍लेबाजी के लिए नहीं आए. माना जा रहा है कि वे अभी तक उस झटके से नहीं उबरे हैं. अब अगर आमला मैच में नहीं खेलते हैं, तो अफ्रीका की ओपनिंग बल्लेबाजी को झटका लग सकता है.

डेल स्टेन पर सस्पेंस

गेंदबाजी में जरूर टीम ने पिछले मैच में अच्छा किया था और अहम समय पर वापसी कर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक जाने से रोक दिया था. डेल स्टेन पहले मैच में नहीं खेले थे. इस मैच में भी वह मैदान पर उतरेंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है. यह मैच से पहले ही पता चलेगा.

स्टेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पास कागिसो रबादा और लुंगी नगिदी जैसे गेंदबाज हैं, जो बेहद खतरनाक हैं. यह दोनों अपने दम पर किसी भी टीम को निपटाने का दम रखते हैं. दूसरी ओर स्पिन में इमरान ताहिर बांग्लादेश के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं.

चोट से जूझ रही है बांग्लादेश की टीम

वहीं अगर बांग्लादेश की बात की जाए तो वह अपने खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से जूझ रही है. तमीम इकबाल को कलाई में चोट लग गई थी, इसलिए वह नेट्स में से बीच में वापस चले गए थे.

उनके अलावा कप्तान मशरेफ मुर्तजा को भी मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है. भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में उन्हें यह समस्या हुई थी. मुर्तजा ने हालांकि कहा था कि वह ठीक हैं और पहले मैच में खेलेंगे.

तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी पिंडली में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. महमदुल्लाह को कंधे में चोट है, तो वहीं शाकिब अस हसन को पीठ में समस्या है. 

अगर बांग्लादेश के खिलाड़ी चोटों से पार पा लेते हैं तो यह टीम खतरनाक साबित हो सकती है. इस टीम में उलटफेर करने का दम है. गेंदबाजी में टीम रहमान, अबू जायेद, मुर्तजा पर निर्भर है, तो वहीं स्पिन में शाकिब का साथ देने के लिए मेंहदी हसन मिराज मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेश की बल्लेबाजी पलट सकती है मैच

बल्लेबाजी में तमीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, महामदुल्लाह और शाकिब टीम की ताकत हैं. रहीम ने अभ्यास मैच में अच्छा किया था और वह अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं. टीम को सौम्य सरकार और तमीम के बल्ले चलने की उम्मीद होगी.

टीमें (सम्भावित) :

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेंहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन.

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×