क्रिकेट में T20 फॉर्मेट के आने के बाद से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता गिरती जा रही थी. ऐसे में आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट में फिर से इंट्रेस्ट जगाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. ऑकलैंड में गवर्निंग बॉडी की बैठक के बाद आईसीसी ने 9 टीमों वाली टेस्ट लीग और 13 टीमों वाली वनडे लीग को मंजूरी दे दी है. साथ ही आईसीसी ने टेस्ट मैच को 5 दिन से घटाकर 4 दिन करने के लिए ट्रायल को भी हरी झंडी दिखा दी है.
कैसा होगा टेस्ट चैंपियनशिप का रूप?
आईसीसी की मीटिंग के बाद ये फैसला हुआ है कि
टेस्ट चैंपियनशिप का पहला दौर 2 साल के लिए होगा, जिसमें 9 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें हर टीम को छह सीरीज खेलना होगा. 3 सीरीज अपने घरेलू मैदान पर बाकी विदेशी दूसरे देशों में जाकर. इन सब में जो टीमें 2 साल में सबसे ऊपर रहेंगी, उन दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 2019 में लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा.
आईसीसी चीफ एग्जीक्यूटिव जेम्स रिचर्डसन ने कहा कि यह चैंपियनशिप इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट के लिए फैंस में और ज्यादा उत्साह बढ़ा देगी. इस चैंपियनशिप के वैल्यू बाई लेटरल टेस्ट सीरीज पर निर्भर होगी. साथ ही खेल का रोमांच खत्म न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है.
5 नहीं, 4 दिन का हो सकता है टेस्ट मैच
आईसीसी बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2019 तक चार दिवसीय टेस्ट के ट्रायल को मंजूरी दे दी है. सदस्य देश आपसी समझौते के तहत चार दिवसीय क्रिकेट खेल सकेंगे.
इससे पहले भी रोमांच बढ़ाने के लिए कई एक्सपेरिमेंट किए गए हैं. जैसे कि डे-नाइट टेस्ट मैच और गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच. इसी तरह 4 दिन के टेस्ट का ट्रायल भी क्रिकेट के फैंस में उत्साह बढ़ाएगा.जेम्स रिचर्डसन, चीफ एग्जीक्यूटिव, आईसीसी
आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने एक बयान में कहा , मैं सभी सदस्यों को इस फैसले पर पहुंचने के लिये बधाई देता हूं. द्विपक्षीय क्रिकेट को मायने देना नई चुनौती ही नहीं थी बल्कि पहली बार असल समाधान पर सहमति बनी है.
कैसा होगा वनडे लीग?
वहीं वनडे लीग से टीमों को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिलेगी. जो 12 वर्ल्ड कप प्लेइंग टीमें और मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप विजेता के बीच खेली जाएगी. लीग के पहले सेशन में हर टीम चार घरेलू और चार विदेशी सीरीज खेलेगी जिसमें तीन तीन वनडे होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)