ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के खराब दिन जारी,अब ODI रैंकिंग में धड़ाम गिरे

पिछले 34 सालों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपनी सबसे निचली वनडे रैंकिंग पर है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इस वक्त अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. क्रिकेट की ये सबसे सफल टीम क्रिकेट में अपना वर्चस्व लगातार खोती जा रही है और अब तो ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. 34 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने वनडे रैंकिंग में सबसे नीचे है. इस वक्त कंगारू टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया का ये हाल है. उनके पास अब 102 रेटिंग पॉइंट हैं और वो पाकिस्तान (5वां स्थान) से दशमलव के हिसाब से पीछे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया की नंबर एक वनडे टीम इंग्लैंड ने लंदन और कार्डिफ वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया है और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. लगभग 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम रैंकिंग में नंबर-1 थी लेकिन फिर वो साउथ अफ्रीका दौरे पर 5-0 से हारे जो कि पहली बार था कि कंगारू टीम को इतनी बड़ी हार मिली हो. उसके बाद से 50 ओवर फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन गिरता रहा.

वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड(3-0) और पाकिस्तान(4-1) को तो हराया लेकिन ओवरऑल टीम फ्लॉप ही रही है. साउथ अफ्रीका के हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कुल 23 वनडे मैच खेले जिसमें से सिर्फ 9 मैच जीते. हैरान करने वाली बात ये कि 9 में से 8 मैच उन्होंने अपने घर में ही जीते.

वर्तमान रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले पूरे 15 वनडे मैचों में से 13 गंवाए हैं. 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम का ऐसा प्रदर्शन हैरान करने वाला है. 

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन को उम्मीद है कि टीम वापसी करेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी. आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×