ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC ने पुणे पिच को बताया बेकार, 14 दिन में मांगा जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला तीन दिन भी नहीं चल सका था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC ने पुणे के एमसीए स्टेडियम की पिच को खराब बताया है. पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला गया था. पुणे मैच के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड पिच से खुश नहीं थे. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला तीन दिन भी नहीं चल सका था.

ICC मैच रेफरी की ये पिच रिपोर्ट बीसीसीआई को भेज दी गई है. 14 दिन के अंदर बीसीसीआई को इस रिपोर्ट पर जवाब देना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि भारत ये मैच 333 रनों से हारा था. पहले ही दिन से पुणे की पिच पर गेंद बहुत ज्यादा स्पिन कर रही थी, यही कारण था कि मैच के पहले दिन 9 विकेट गिरे, दूसरे दिन 15 और तीसरे दिन 16 विकेट गिरे. इससे पहले दिसंबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर में तीसरे टेस्ट की पिच को भी मैच रेफरी ने खराब करार दिया था.

ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज का अगला मुकाबला 4 मार्च से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. सीरीज के आखिरी दो टेस्ट रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×