ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: जब राहुल द्रवि़ड़ ने झुग्गी में खेला गली क्रिकेट

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मुंबई की सबसे गरीब झुग्गी में जाकर युवाओं से मुलाकात की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स एकैडेमी के सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मुंबई की सबसे गरीब झुग्गी मनखुर्द में जाकर मैजिक बस के युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की. मैजिक बस लॉरियस स्पोर्ट समर्थित एक संस्था है जो झुग्गी में रहने वाले बच्चों के लिए काम करती है.

पिछले 15 सालों से लॉरियस की मदद से मैजिक बस गरीब तबके के बच्चों को खेल और मेंटोरशिप के जरिए मदद करती आ रही है. मनखुर्द में मैजिक बस के बच्चों के साथ गली क्रिकेट सत्र में हिस्सा लेने के बाद राहुल द्रविड़ ने लॉरियस से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की.

जब उनसे मौजूदा T20 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम की ऑलराउंड केपेसिटी उन्हें उत्साहित करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुझे लगता है कि इस T20 वर्ल्ड कप में खेल रही टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक ऑल राउंडर टीम है. हार्दिक पांड्या और पवन नेगी जैसे खिलाड़ी दिखाते हैं कि 8वें और 9वें नंबर तक बैटिंग की जा सकती है. यह एक बहुत अच्छी बात है और मुझे लगता है कि टीम का इस तरह ऑलराउंडर होना मुझे उत्साहित करता है. 
राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम सेमी फाइनल तक तो पहुंच ही जाएगी.

मुझे लगता है भारत शीर्ष चार में तो जगह बना ही लेगा. उसके बाद तो फिर यही देखना होगा कि सेमीफाइनल और फाइनल में किस टीम का दिन अच्छा जाता है.
राहुल द्रविड़

43 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए अगली चुनौती देश के बाहर अच्छा प्रदर्शन करने की है.

टीम के लिए असल में अगली चुनौती है देश के बाहर अच्छा प्रदर्शन करना और बेहतर नतीजे देना. श्रीलंका की जीत के बाद चीजें बदल रही हैं, और शायद उपमहाद्वीप के बाहर भी टीम इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करे.
राहुल द्रविड़

खेल कैसे देश के अंदर जिंदगी बदल सकता है, इस सवाल पर राहुल ने कहा:

भारत क्रिकेट और खेल का दीवाना है. उन्हें खेल और खिलाड़ी समझ आते हैं. खेल के जरिए लॉरियस और उनकी समर्थित संस्थाओं के पास समाज में बदलाव लाने का मौका है.
राहुल द्रविड़

सचमुच, राहुल ने सही कहा कि खेल के जरिए जिंदगी बदली जा सकती है. और हमें यकीन है कि जिन बच्चों के साथ मुंबई की झुग्गी में राहुल ने क्रिकेट खेला, उनकी जिंदगी में भी यह अनुभव एक सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×