भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच जारी 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हो रहा है. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
भारत अगर यह मैच जीतता है, तो सीरीज में वह 2-0 से आगे हो जाएगा और सीरीज में टीम इंडिया की अजेय स्थिति कायम हो जाएगी.
भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की थी. भारत को हालांकि इससे पहले खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1-4 की शर्मनाक हार मिली थी.
टॉप ऑर्डर से उम्मीदें
मेलबर्न के इस दूसरे टी-20 मैच में भारत को एक बार फिर अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. एडिलेड में शिखर धवन नाकाम रहे थे, लेकिन वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले धवन कभी भी ढेरों रन बना सकते हैं.
रोहित और रैना हैं फुल फॉर्म में
रोहित शर्मा अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं और एडिलेड में 31 रनों की तूफानी पारी के साथ उन्होंने भारत को तेज रफ्तार दी थी.
सुरेश रेना ने उपयोगी 41 रन बनाए थे, लेकिन वह अपनी छवि के अनुरूप तेज बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. युवराज सिंह को बैटिंग का मौका नहीं मिला था. इस बार युवराज बल्लेबाजी का मौका हासिल करने के बाद खुलकर हाथ दिखाना चाहेंगे, क्योंकि वह इस सीरीज के माध्यम से टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं.
फिंच और वार्न से रहना होगा अलर्ट
मेलबर्न में भारत को फिंच, वॉर्नर के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ और हरफनमौला शेन वॉटसन से सावधान रहना होगा. वॉर्नर, फिंच और वॉटसन के पास आईपीएल में खेलने का अपार अनुभव है और इसकी बदौलत वे भारतीय गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)