ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsAUS: अॉस्ट्रेलियाई रनों के पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश करेगा भारत

भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. इसके जवाब में मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं.

इस समय मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. इससे पहले लोकेश राहुल 102 गेंदों पर 67 रन बनाकर मैथ्यू के हाथों कैच आउट हो गए.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल ने शतक बनाए हैं. तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 104 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले ग्लैन मैक्सवेल खेल के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. आस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल से पहले यह कारनामा हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने किया था.

मैक्सवेल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमाया है. इस सूची में तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. भारत की तरफ से सुरेश रैना, रोहित शर्मा और इसी मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल यह कारनामा कर चुके हैं.

उमेश यादव ने तोड़ा मैक्सवेल का बल्ला

दूसरे दिन के खेल की पहली गेंद और ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हो गया. विकेट का नहीं लेकिन एक बैट का. उमेश यादव की एक तेज तर्रार गेंद ने ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला बीच में से तोड़ दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×