ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया कप 2017ः भारत ने बांग्लादेश को 7-0 से धोया, अब पाक की बारी

15 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हीरो एशिया हॉकी कप टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को शानदार प्रदर्शन करते हुए 7-0 से हरा दिया है. मौलाना भशानी नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने मेजबान टीम बांग्लादेश को 7-0 से करारी शिकस्त दी.

भारत ने शुरुआत से ही इस मैच पर अपना दबदबा बनाया हुआ था. गुरजंत सिंह ने सातवें मिनट में फील्ड गोल कर टीम का खाता खोला. इसके बाद, 11वें मिनट में एसवी सुनील की पास को आकाशदीप ने बांग्लादेश के पाले में सफल रूप से पहुंचाया और भारत को 2-0 की बढ़त दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया ने किए ताबड़तोड़ गोल

भारतीय खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने दो मिनट बाद ही 13वें मिनट में अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया. दूसरे क्वार्टर में 20वें मिनट में गुरजंत की मदद से अमित रोहिदास ने भारत के लिए चौथा गोल किया.

इसके बाद, हरमनप्रीत ने 28वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील किया और टीम को 5-0 की बढ़त दी. तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया. इस प्रकार से भारत ने अपनी मजबूत बढ़त बरकरार रखी हुई थी.

अच्छे डिफेंस ने नहीं दिया बांग्लादेश को कोई मौका

चौथे क्वार्टर की शुरुआत के बाद अगले ही मिनट में रमनदीप सिंह (46वें मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले गोल के अवसर में सफलता हासिल की और भारत के लिए छठा गोल किया.अगले ही मिनट में हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को 7-0 से आगे किया.

भारत ने अपने अच्छे डिफेंस से बांग्लादेश को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया और इस प्रकार टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच मैच में 7-0 से जीत हासिल की. इस जीत के बाद भारत पूल-ए में पहले स्थान पर आ गया है. भारत की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मुकाबले में जापान को 5-1 से हराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×