बांग्लादेश में खेले जा रहे हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. भारत ने अपने पहले मैच में जापान को 5-1 के बड़े अंतर से हराया. भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे मैच पर दबदबा बनाए रखा और बेहद आसानी से ये मुकाबला जीत लिया.
हाफ टाइम तक थी 2-1 की बढ़त
भारतीय खिलाड़ियों ने हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त बना रखी थी. मैच के तीसरे ही मिनट में एसवी सुनी ने एक शानदार फील्ड गोल किया और भारत को बढ़त दिला दी लेकिन ये बढ़त सिर्फ 60 सेकेंड तक ही टिक पाई क्योंकि अगले ही मिनट जापान के खिलाड़ी केंजी किताजातो ने एक बेहद शानदार मूव के जरिए अपनी टीम को स्कोरलाइन में बराबर कर दिया. इसके बाद पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों की ओर से कुछ और हमले हुए लेकिन वो गोल में तब्दील नहीं हो पाए.
दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया थोड़ी और आक्रामक दिखी. ललित उपाध्याय ने शानदार तरीके से जापानी खिलाड़ियों को चकमा दिया और भारत की लीड हो गई 2-1.
दूसरे हाफ में हुए दनादन गोल
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने दबदबा बनाए रखा और रमनदीप ने भारतीय टीम के लिए तीसरा गोल कर दिया 33वें मिनट में कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम जापान पर बहुत हावी हो गई. हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे गोल के दो मिनट बाद ही एक और गोल मार दिया और आखिरी क्वार्टर में 48वें मिनट में स्कोरलाइन 5-1 हो गई.
भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला 13 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा और उसके बाद सुपरहिट मुकाबला होगा 15 अक्टूबर को यानी भारत Vs पाकिस्तान.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)