ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndVsEng | मुंबई टेस्‍ट: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 146/1

भारत 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज के चौथे मैच का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारत ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं. भारत अभी इंग्लैंड से 254 रन पीछे है.

टीम इंडिया के बल्‍लेबाज मुरली विजय 70 रन और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. लोकेश राहुल 41 गेंदों में 24 रन बनाकर मोईन अली के गेंद पर बोल्ड हो गए.

इससे पहले, इंग्लैंड की पहली पारी 400 रन पर सिमट गई. भारत 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड का दूसरे दिन का हाल

दूसरे दिन मुंबई टेस्ट मैच में भारत के रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड को 14 ओवर में 37 रन दिए और दो विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 16 ओवर में 49 रन दिए और तीन विकेट भी लिया.

दूसरे दिन बेन स्टोक्स कुल 92 गेंदो में 31 रन बनाकर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हो गए. वहीं क्रिस वॉक्स मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए. आदिल राशिद सबसे कम 16 गेंद खेलकर 4 रन ही बना पाए. जेक बॉल ने 60 गेंद खेलकर 31 रन बना लिए. आखिरी में जोस बटलर 137 गेंदो पर 76 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

कैसा रहा मैच का पहला दिन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 288 रन बनाए थे. भारत के रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड को 30 ओवर में 75 रन दिए और चार विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 21 ओवर में 60 रन दिए और एक विकेट भी लिया.

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज आउट हो गए. सबसे पहले कप्तान एलिस्टर कुक 60 गेंदो में 46 रन बनाकर बोल्ड हुए. दूसरे नंबर पर जो रूट 41 गेंदो में 21 बनाकर कैच आउट हुए. तीसरे नंबर पर मोईन अली 104 गेंदो में अर्धशतक (50) बनाकर कैच आउट हुए. चौथे नंबर पर कीटोन जेंनिंग्स ने 219 गेंदो पर शतक (112) जड़ दिया.और पांचवे नंबर पर जॉनी बेयरस्टॉ ने 20 गेंदो में 14 रन बनाकर आउट हो गए.

ये है टेस्ट की टीम

भारतः विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार

इंग्लैंडः एलिस्टर कुक (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, कीटोन जेंनिंग्स, मोईन अली, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वॉक्स, जेम्स एंडरसन, जेक बॉल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×