ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलेंट ऑल्टमैंस बर्खास्त

हॉकी टीम के कोच के प्रदर्शन से नाखुश थी हॉकी इंडिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हॉकी इंडिया के कोच रोलेंट ऑल्टमैंस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हॉकी इंडिया की हाई परफॉरमेंस और डेवलपमेंट कमेटी ने उन्हें टीम के कोच पद से हटा दिया. ये फैसला कमेटी की तीन दिन तक दिल्ली में चली बैठक के बाद किया गया. डच कोच रोलेंट को हटाने के पीछे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम के लगातार औसत प्रदर्शन को वजह बताया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी इंडिया ने इस मसले पर बयान जारी कर कहा, “रोलेंट ऑल्टमेंस ने मुख्य कोच के रूप में टीम की फिटनेस सुधारने पर काफी काम किया लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.”

वहीं हॉकी इंडिया की चयन समिति के प्रमुख हरविंदर सिंह ने भी टीम के प्रदर्शन पर नाखुशी जाहिर की.

हम 2016 और 2017 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. हमारा मानना है कि एशिया में जीत सफलता का मानदंड नहीं हो सकती.
हरविंदर सिंह, चयन समिति प्रमुख, हॉकी इंडिया

तीन दिन तक चली बैठक में 24 से ज्यादा सदस्यों ने मंथन किया जिसके नतीजे में रोलेंट का कोच पद चला गया. जाहिर है हॉकी इंडिया के हुक्मरान डच कोच से खुश नहीं थे. कमेटी की नजर अब 2018 में होने वाले एशियाई खेलों और 2020 के ओलंपिक पर होगी. फिलहाल, हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर डेविड जॉन को टीम के अंतरिम कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×