ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsNZ: टीम इंडिया की शानदार जीत, न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

टीम इंडिया खेल रही है अपना 900वां वनडे मैच.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. धर्मशाला में खेले गए मैच में भारत ने जीत के लिए मेहमान टीम से मिले 191 रन के लक्ष्‍य को 33.1 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया.

टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 85 रन बनाए. वे अंत तक आउट नहीं हुए. अपनी पारी में उन्‍होंने 1 छक्‍का और 9 चौके जमाए. अजिंक्य रहाणे (33) के शुरू में दिखाए तीखे तेवरों के बाद कोहली ने अंत में विजयी छक्का लगाकर एचपीसीए स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों का दिल जीत लिया.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड की पूरी टीम 43.5 ओवर में 190 रन पर सिमट गई. मेहमान टीम में विकेट का पतझड़ शुरू से लेकर अंत का चलता रहा.

फ्लॉप रही न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली, जबकि लंबे समय के बाद वापसी करते हुए टिम साउदी (55) ने भी अहम योगदान दिया.

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही ठहराते हुए न्यूजीलैंड को शुरू से ही बैकफुट पर धकेल दिया. न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.

हार्दिक और अमित ने दिखाया कमाल

भारत के लिए पदार्पण मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या और अमित मिश्रा ने 3-3, जबकि उमेश यादव और केदार जाधव ने 2-2 विकेट हासिल किए.15

हाल ही में टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दे चुकी टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में मेहमान टीम को शिकस्‍त देने को तैयार है.

900वें वनडे का रेकॉर्ड

वैसे टीम इंडिया ने अपना 900वां मैच खेलकर एक और रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वनडे क्रिकेट भारत ने साल 1974 में खेलना शुरू किया था. टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. इसके बाद भारतीय टीम ने 899 वनडे खेले. इस दौरान इंडिया ने 454 वनडे मैच जीते और 399 मैच हारे. वहीं 7 मैच टाई रहे. इसके अलावा 39 मैच बेनतीजा रहे.

सबसे ज्यादा वनडे खेलने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अबतक कुल 888 वनडे खेले हैं और 547 वनडे मैचों में जीत हासिल की है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान ने अब तक 866 मैच खेले हैं.

दोनों टीमों में फेरबदल

मैच शुरू होने से पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को इंटरनेशनल वनडे में पदार्पण कैप पहनाई. हार्दिक इसी साल भारत के लिए इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया और अब उन्हें वनडे टीम में भी मौका दिया गया है.

न्यूजीलैंड की टीम में कोरी एंडरसन की वापसी हुई है. भारत की धरती पर ही उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. भारत की मेजबानी में हुए आईसीसी टी-20 विश्वकप के बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे थे.

भारतीय टीम में कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिनमें तेज गेंदबजा भुवनेश्वर कुमार और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं. सीरीज के लिए टीम में चुने गए सुरेश रैना बीमारी के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

दूसरी ओर किवी टीम ने भी अपने मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोउल्ट और मैट हेनरी को आराम दिया है, हालांकि टिम साउदी की वापसी भी हुई है..

टीमें इस तरह हैं:

भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, उमेश यादव, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिल गुप्टिल, टॉम लाथम, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, जिमी नीशम, टिम साउदी, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, ल्यूक रोंची, ईश सोढ़ी.

INDvsNZ: पांच मैचों की सीरीज

  1. 16 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम, धर्मशाला
  2. 20 अक्टूबर : फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
  3. 23 अक्टूबर: पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम मोहाली
  4. 26 अक्टूबर: JSCA अंतराष्ट्रीय स्टेडियम, कॉमप्लेक्स, रांची
  5. 29 अक्टूबर: ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

-इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×