ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Vs Pakistan: कितने बजे है मैच और आप कहां देख सकते हैं, यहां जानें

T20 World Cup 2021 में भारत पाकिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा. भारत (India) और पाकिस्तान(Pakistan) दोनों के लिए ही ये विश्व कप अभियान की शुरुआत होगी. ये मैच 24 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इसे आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports)-1, स्टार स्पोर्ट्स-2, स्टार स्पोर्ट्स-3, स्टार स्पोर्ट्स-एचडी (Star Sports HD) और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इन्हीं चैनलों पर विश्व कप के सारे मैच दिखाए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके अलावा आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Disney+Hotstar) पर भी लाइव मैच देख सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी 12 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है. इन्ही 12 खिलाड़ियों में से पाकिस्तान 11 खिलाड़ियों को चुनेगा. जबकि भारत को अभी अपनी टीम का ऐलान करना है.
0

क्या कहते हैं रिकॉर्ड?

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में आज तक जितने भी मैच हुए हैं वो सभी भारत ने जीते हैं. टी20 की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं और सभी भारत ने जीते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शारजाह पाकिस्तान का दूसरा घर है!

शारजाह और दुबई पाकिस्तान के लिए दूसरे घर जैसा ही है, उनकी टीम ने यहं बहुत क्रिकेट खेली है. क्योंकि एक वक्त में जब पाकिस्तान के हालात ठीक नहीं थे तब शारजाह और दुबई में ही उनकी टीम क्रिकेट खेला करती थी. भारत ने भी हालांकि यहां अच्छी तैयारी की है, क्योंकि आईपीएल का दूसरा हिस्सा यहीं पर पूरा हुआ है. ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ी यहां की पिच और कंडीशंस से अच्छी तरह वाकिफ होंगे, जिसका उन्हें फायदा मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस और हैदर अली. (12 खिलाड़ी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×