ADVERTISEMENTREMOVE AD

ENG दौरे से पहले बोले कोहली- स्विंग सिर्फ हमारे लिए दिक्कत नहीं

आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली और रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए विराट कोहली ने कहा कि वो 100% फिट हैं और मैदान पर वापसी के लिए बेकरार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं अब 100% फिट हूं और बिल्कुल तैयार हूं. मेरी गर्दन अब बिल्कुल ठीक है. मैंने अच्छी प्रैक्टिस की है और मुंबई में 6 से 7 अच्छे सेशन खेले हैं. इस तरह के ब्रेक आपको मानसिक तौर पर फ्रैश करते हैं. मैं पिच पर वापसी के लिए बेकरार हूं.
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय टीम

विराट ने कहा कि टीम इंडिया किसी भी तरह की चुनौती से निपटने में सक्षम है और इस दौरे के लिए भी टीम की वही रणनीति है जो बाकी दूसरे दौरों के लिए होती है. टीम की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कोहली बोले कि यह सब दिमागी खेल है, रणनीतियों में तब बदलाव किया जाता है जब हमारे पास धैर्य नहीं होता है, हमारा ध्यान हमेशा मैदान पर रहता है.

विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री, दोनों को इस बात की काफी खुशी है कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड में सफेद गेंद से क्रिकेट खेलने को मिलेगा. दोनों को लगता है कि इससे खिलाड़ियों को इंग्लिश कंडीशन के साथ सामंजस्य बैठाने में मदद मिलेगी.

“स्विंग केवल भारतीय टीम की दिक्कत नहीं”

2014 के दौरे पर स्विंग के आगे बुरी तरह फेल रहे विराट कोहली से जब ये पूछा गया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से वो कैसे निपटेंगे तो उन्होंने कहा कि, “ ये केवल भारतीय टीम की दिक्कत नहीं है बल्कि हर टीम को स्विंग से दिक्कत होती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो हमारे गेंदबाज भी स्विंग वाली पिच पर विकेट नहीं ले पाते.”

आपके बता दें कि भारतीय टीम सबसे पहले आयरलैंड का दौरा करेगी जहां वो 27 और 29 जून को दो टी20 मैच खेलेगी. उसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जहां उन्हें 3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×