ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Eng: निजी कारणों की वजह से चौथे टेस्ट से अलग हुए बुमराह

बीसीसीआई ने बयान में कहा, “ रिक्वेस्ट पर गौर करते हुए बुमराह को टीम से अलग होने की इजाजत दे दी गई.’’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से अलग हो गए हैं. बीसीसीआई ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की. बीसीसीआई के बयान के मुताबिक बुमराह ने उससे निवेदन किया था कि व्यक्तिगत कारणों से उन्हें चौथे टेस्ट से पहले टीम से अलग होने की इजाजत दी जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI ने अपने बयान में क्या कहा?

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "इस पर गौर करते हुए बुमराह को टीम से अलग होने की इजाजत दे दी गई. वह अब इंग्लैंड के साथ होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए चयन हेतु उपलब्ध नहीं होंगे." बोर्ड ने साफ किया है कि बुमराह के स्थान पर किसी अन्य को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया था, जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता था. चौथा टेस्ट भी अहमदाबाद में ही खेला जाना है.

मोटेरा टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ 6 ओवर बॉलिंग कर सके थे बुमराह

मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में स्पिनरों की मदद कर रही पिच के कारण बुमराह को पहली पारी में केवल 6 ओवर बॉलिंग का मौका मिला था. दूसरी पारी में तो बुमराह के अलावा अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी एक भी ओवर बॉलिंग का मौका नहीं मिला था.

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर. अश्विन , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें