भारत की हार, इंग्लैंड बना चैंपियन
इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हरा दिया है और वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया.
आखिरी 18 गेंदों में भारत को 14 रनों की जरूरत थी और 3 विकेट हाथ में थे. लेकिन अचानक से शिखा पांडे बहुत ही गलत तरीके से रन आउट हो गईं. उसके बाद दीप्ती भी दबाव में आकर एक आसान सा कैच पकड़ा बैठीं और आखिर में राजेश्वरी गायकवाड़ बोल्ड हो गईं. तीनों ही विकेट बड़े ही नाटकीय ढ़ंग से गिरे और भारत बहुत अच्छी स्थिति में रहते हुए भी मैच हार गया.
इंग्लैंड की ओर से एन्या श्रबसोले ने 6 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलवाई
दीप्ति शर्मा की बढ़िया बल्लेबाजी
बर्फ की तरह ठंडे दिमाग वाली दीप्ति शर्मा यहां बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं और टीम को लक्ष्य के करीब ले आई हैं. शिखा पांडे उनका अच्छा साथ दे रही हैं.
भारत का स्कोर- 47 ओवर में 215/7 (लक्ष्य- 229)
टीम इंडिया को लगातार 2 बड़े झटके
पूनम के आउट होती ही अचानक से भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि वेदा एक लूज शॉट खेलकर आउट हो गईं तो वहीं झूलन गोस्वामी पहली ही गेंद पर बोल्ड आउट. भारतीय कैंप में बहुत, बहुत, बहुत ही ज्यादा टेंशन है. अब ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से उम्मीदें हैं.
भारत का स्कोर- 45 ओवर में 201/7 (लक्ष्य- 229)
सुषमा वर्मा शून्य पर आउट
भारतीय टीम पर दबाव, भारी दबाव! लगातार दो बल्लेबाज आउट हो गए हैं. पहले पूनम और अब सुषमा. स्पिनर हार्टले की गेंद पर सुषमा ने बेहद खराब स्वीप शॉट खेला और बोल्ड हो गईं.
अब दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी करने आई हैं. अच्छी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं