टीम इंडिया की हार, 135 रनों से गंवाया मैच
द. अफ्रीके से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 151 रनों पर सिमट गई और 135 रनों से उन्हें करारी हार मिली. आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा. इस हार के साथ द. अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीत ली है. लगातार 9 सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया के लिए ये बड़ी सीरीज हार है और 25 साल का इतिहास बदलने आई टीम इंडिया को द. अफ्रीका ने पानी पिला दिया है.
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी आउट
टीम इंडिया के 9 विकेट गिर गए हैं. थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की उम्मीदें जिंदा रखी. दोनों ही बल्लेबाजों ने 8वें विकेट के लिए 54 रन जोड़े लेकिन ज्यादा देर तक ये जोड़ी नहीं टिक पाई. रोहित 47 रन बनाकर फाइन लेग पर लपके गए तो वहीं 5 गेंद बाद शमी (28) भी आउट हो गए. शमी का विकेट अपना पहला मैच खेल रहे गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने लिया. एंगिडी ने दूसरी पारी में 5 विकेट ले लिए हैं. हार की ओर है टीम इंडिया
भारत का स्कोर- 145/9, लक्ष्य- 287
आर अश्विन भी लौटे
टीम इंडिया के एक के बाद एक विकेट गिरते चले जा रहे हैं. आर अश्विन के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है. अश्विन नगीड़ी की गेंद पर विकेट कीपर के हाथों लपके गए. अश्विन ने सिर्फ तीन रन बनाए. अब रोहित शर्मा का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए हैं.
भारत का स्कोर- 87/7, लक्ष्य- 287
हार्दिक पांड्या आउट
टीम इंडिया के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गिफ्ट में दे आए हैं. पांड्या 6 रन बनाकर आउट हुए.
भारत का स्कोर- 83/6, लक्ष्य- 287
पुजारा और पटेल आउट
टीम इंडिया के लिए पांचवें दिन इससे बुरी शुरुआत नहीं हो सकती थी. चौथे दिन टीम इंडिया के दो नाबाद रहे खिलाड़ी पार्थिल पटेल और चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. पुजारा 19 रन बनाकर रन आउट हो गए तो वहीं पटेल(19) का रबादा की गेंद पर मोर्कल ने शानदार कैच लपका. अब क्रीज पर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या हैं.
भारत का स्कोर- 65/5, लक्ष्य- 287